अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेम सिंह बाजौर को दिया ज्ञापन

नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल ] क्षेत्र के नगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा नगर सह मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह व शुभम शेखावत ने बताया कि एसएनकेपी राजकीय महाविधालय जिला नीमकाथाना मे छात्र हितों को देखते हुए बी.एससी ( Biology) मे अतिरिक्त सेक्शन तथा सीट बढ़वाने के लिए एवं जियोलॉजी विषय का प्रोफ़ेसर नियुक्त करने हेतु नगर इकाई एबीवीपी जिला नीमकाथाना के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेमसिंह बाजौर, राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। प्रेम सिंह बाजौर ने एबीवीपी की नवीन नगर कार्यकारिणी को शुभकामनाये देते हुए उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर विष्णु तंवर, नीरज, शुभम, संजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।