सांय काल में होने वाली समस्त पानी सप्लाई रहेगी बाधित

नीमकाथाना, जोडली हैडवर्क्स पर ट्यूबवेलों और पाइपलाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है इसलिए 28.09.2024 को नीम का थाना शहर की सांय काल में होने वाली समस्त पानी सप्लाई बाधित रहेगी।