Posted inनीमकाथाना

सूरजगढ़ श्याम बाबा के दोनों जत्थे निकले उदयपुरवाटी से आगे

उदयपुरवाटी हुआ खाटू श्याम नगरी में तब्दील, सड़कों पर श्याम बाबा के जयकारे

उदयपुरवाटी, कस्बे की सड़क खाटू श्याम बाबा के जयकारों से गूंज रही है। वहीं इन दोनों खाटू श्याम भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर देखी जा रही है। कस्बे में होटल, धर्मशालाएं सहित अन्य विश्राम गृह श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं, दिन भर कस्बे में श्याम बाबा के जयकारे और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। सूरजगढ़ का पहला श्याम बाबा का जत्था शुक्रवार को उदयपुरवाटी से रवाना हुआ। वहीं शनिवार दोपहर को सूरजगढ़ का दूसरा जत्था उदयपुरवाटी से आगे निकला। कस्बे सहित आसपास की सड़कों पर श्याम बाबा के लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का जन सैलाब बढ़ता ही जा रहा हैं।