Posted inनीमकाथाना

कलक्टर ने किया केन्द्रीय विद्यालय खेतड़ी का निरीक्षण

नीमकाथाना, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय खेतड़ी का निरीक्षण किया । उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक माहौल और सुविधाओं पर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने विद्यालय की लैब आदि का निरीक्षण करके आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सम्बंधित दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियां एवं संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खेतड़ी एसडीएम जयसिंह एवं तहसीलदार विवेक कटारिया मौजूद रहे ।