नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं में परिसीमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी, कस्बे की झुंझुनू रोड़ पर स्थित गणपति मैरिज गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन रविवार को किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार के मनमाने तरीके से नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थानों में परिसीमन के नाम पर जिस तरीके से मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध वार्डो का परिसीमन तथा पंचायतों को तोड़ा गया है। उसके विरोध में विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी, पार्षद गण, कार्यकर्ताओं की मीटिंग रविवार को 11:00 झुंझुनू रोड पर गणपति मैरिज गार्डन में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रणनीति तैयार कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।