Posted inनीमकाथाना

छापौली को नगरपालिका बनाने की मांग-मिटिंग कल

उदयपुरवाटी, ग्राम पंचायत छापौली को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर गुरूवार को दोपहर 1 बजे छापौली बस स्टैण्ड के निकट गोरिया खेल मैदान में सर्व समाज के लोगों की मिटिंग होगी। एडवोकेट हंसराज कबीर ने बताया कि नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर छापौली पंचायत के सर्व समाज के लोग एकत्रित होगें।