Posted inनीमकाथाना

पाटन पंचायत समिति सदस्य एवं सीमारला जागीर सरपंच के रिक्त पद के लिए चुनाव कल

नीमकाथाना, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नीमकाथाना जिले की पंचायत समिति पाटन के वार्ड संख्या 14 में पंचायत समिति सदस्य और पंचायत समिति श्रीमाधोपुर में ग्राम पंचायत सीमारला जागीर में सरपंच के पद पर 30 जून रविवार को चुनाव प्रस्तावित है. इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर शरद मेहरा ने सम्बंधित उप चुनाव वाले क्षेत्रों के लिए आदेश जारी किए हैं।

मेहरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मतदान दिवस 30 जून को सम्बंधित क्षेत्रों और वहां स्थित कार्यालयों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस क्रम में इन क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम, कारोबार या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश देय होगा। जिला कलक्टर द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, पंचायत समिति पाटन के वार्ड संख्या 14 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान होने की स्थिति में मतगणना 1 जुलाई को तहसील कार्यालय पाटन में होगी. इसके लिए मेहरा ने तीन मतगणना पर्यवेक्षक और तीन मतगणना सहायक भी नियोजित किए हैं।