Posted inनीमकाथाना

भीषण गर्मी में जलदाय विभाग की टीम ने काटे पानी के अवैध कनेक्शन

उदयपुरवाटी, भीषण गर्मी के चलते कस्बे में पानी कि भंयकर किल्लत चल रही है। इसी बीच जलदाय विभाग के सहायक अभिंयता अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में गई टीम ने वार्ड 18 व 19 की सीमा के घाट नाले में अवैध कनेक्शन काटा। एईएन अनूप अग्रवाल ने बताया कि अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में मूकदमा दर्ज करवाया जायेगा।