नीमकाथाना, शहर में कई होटलों, ढाबों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होने की शिकायतों के बाद जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने घरेलू गैस सिलेंडर्स का कमर्शियल उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में शुक्रवार को रसद विभाग की टीम ने शहर के एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारा । इस दौरान 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़ ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों पर भी छापे की कार्यवाही की जाएगी ।
घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल उपयोग करने पर रसद विभाग ने की कारवाई
