Posted inनीमकाथाना

पौंख नगरपालिका में वार्ड रिजर्व करने की मांग का सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, उपखंड क्षेत्र की नवगठित नगरपालिका पौंख में वार्ड परिसीमन में संशोधन व एसटी के लिए सीट रिजर्व करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत गुड़ा व पौंख को मिलाकर नई नगरपालिका पौंख का गठन किया गया था। जिसमें परिसीमन के दौरान वार्ड निर्धारित किये गये हैं। जिनमें एसटी के लिए रिजर्व नही किया गया है। पौंख पालिका में कूल 20वार्ड बनाएं गये है। जिनमें से 7 वार्ड ग्राम पंचायत गुड़ा के है। नगरपालिका पौंख में गुड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में से 7 से बढ़ाकर वार्डो की संख्या ज्यादा की जांए। पौंख पालिका में गुड़ा के वार्ड संख्या 11 से 17 तक 7वार्ड बनाएं है। जिनमें भेदभाव नजर आ रहा है। इन वार्डो में एक ही परिवार के लोगों को अलग अलग वार्डो में विभाजित कर दिया गया है। वही नगरपालिका पौंख में एसटी की संख्या के अनुपात में वार्ड को आरक्षित करने की मांग की है। इस पर पुर्नविचार कर संसोधन करने की मांग उपखंड अधिकारी से की है। ज्ञापन देने वालों में पालिका उपाध्यक्ष भींवाराम, रामचन्द्र मीणा, अमरसिंह, पूर्णमल, गोविन्द, पाबूदान, महीपाल, हजारी लाल, रघुवीरसिंह आदि के हस्ताक्षर थे।