Posted inनीमकाथाना

नीमकाथाना पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत 8 साल बाद लौटाई परिवार को खुशियाँ

100 दिवसीय कार्य योजना में ऑपरेशन खुशी के तहत 8 वर्ष से लापता किशोर को कोतवाली पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा के नेतृत्व में टीम गठित कर वर्ष 2016 से गुमशुदा बालक विक्रम उर्फ विक्की उर्फ योगेश की तलाश कर किया दस्तयाब

ढाणी गुमान सिंह निवासी पीड़ित राम सिंह जाट ने कोतवाली थाने में दी थी रिपोर्ट

उसका दोहिता 15 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश जाट पगथली की ढाणी तन जुगलपुरा थाना अजीतगढ़ अपनी बुआ के पास गांव गोवर्धनपुरा में रह रहा था

जो वहा से कहीं चला गया