उदयपुरवाटी, कस्बे में भारत की जनवादी नौजवान सभा का सातवां सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम झंडारोहण करके शहिद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। राज्य कमेटी सदस्य संदीप जीनगर ने संगठनात्मक विचारधारा पर विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान में किसान, मजदूर और नौजवानों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में जानकारी दी। पूर्व तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी ने कहा कि वर्तमान में सरकार को बेरोजगार युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है, आए दिन पेपर लिक भर्तियां रद्द हो रही है। इनका जिम्मेदार कौन होगा? इस दौरान तहसील कमेटी का गठन किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष रामधन कटारिया, महासचिव कैलाश तंवर, उपाध्यक्ष रवि जिंदोलिया, प्रकाश चंद एवं संयुक्त सचिव सुनील तंवर, मीडिया प्रभारी दीपक सैनी को बनाया गया। इस दौरान सद्दाम खोकर, गोयल सैनी, सोनू दहिया, इंद्राज सैनी, रचना सैनी, मीनू सैनी, भरत कुमावत, शिवा, नवीन ककराना, कमलेश, सज्जन सैनी सहित सैकड़ो वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीवाईएफआई तहसील अध्यक्ष बने रामधन कटारिया, महासचिव कैलाश तंवर
