Posted inनीमकाथाना

एसडीएम कल्पित शिवरान ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

उपखंड अधिकारी ने अस्पताल के पास इंदिरा रसोई का भी किया औचक निरीक्षण

उदयपुरवाटी. विधानसभा क्षेत्र के जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण उपखंड अधिकारी एसडीएम कल्पित शिवरान ने किया। जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग 11:30 बजे अचानक एसडीएम कल्पित शिवरान ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बने टॉयलेट बाथरूम की साफ सफाई तथा लेबर रूम, जांच रूम, डॉक्टर कक्ष, ओपीडी रूम, आईपीडी आदि का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए। इस दौरान मौके पर ही अस्पताल प्रभारी अनिमेष गुप्ता एवं ठेकेदार को साफ सफाई के लिए पाबंद किया गया। साथी हर मेडिकल सेवाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम कल्पित शिवरान ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते समय दाल-चावल की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर रसोई संचालक को गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आगे से इस तरह की कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की बात कही। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मिले।