Rajasthan news: राजस्थान में बड़ा उलटफेर होने के आसार लग रहे है। बता दे कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए, राजस्थान कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर अपनी कमर कस ली है. पार्टी ने शुक्रवार को 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर संगठनात्मक सृजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में एक मजबूत टीम तैयार करना है. यही नहीं कई चेहरे ऐसे है जिनपर कांग्रेस ने बड़ा विश्वाश जताया है।
12 विधायकों (MLA) और 5 पूर्व विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जानकारी के लिए बता दे कि इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं गहलोत, पायलट, डोटासरा और जूली सभी खेमों को तवज्जो दी गई है. संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर देते हुए, कांग्रेस ने 12 विधायकों (MLA) और 5 पूर्व विधायकों (Ex-MLA) को जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.Rajasthan news
राजस्थान में इन विधायकों को मिली कमान
जिन 12 विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, उनमें प्रमुख नाम हैं: विकास चौधरी (अजमेर ग्रामीण), अर्जुन सिंह बामणिया (बांसवाड़ा), जाकिर हुसैन गैसावत (डीडवाना-कुचामन), संजय जाटव (धौलपुर), विद्याधर सिंह चौधरी (जयपुर ग्रामीण वेस्ट), गणेश घोघरा (डूंगरपुर), रीटा चौधरी (झुंझुनूं), गीता बरवड़ (जोधपुर ग्रामीण), घनश्याम मेहर (करौली), इंद्रा मीणा (सवाई माधोपुर), रुपिंदर सिंह कुन्नर (श्रीगंगानगर), और मनोज मेघवाल (चूरू). Rajasthan news
इसके अलावा, पूर्व मंत्री रामलाल जाट (भीलवाड़ा ग्रामीण), गोपाल मीणा (जयपुर ग्रामीण पूर्व) और रघुवीर मीणा (उदयपुर ग्रामीण) समेत 5 पूर्व विधायकों को भी कमान सौंपी गई है.
यहाँ अब भी दुविधा में कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दे कि पार्टी ने फिलहाल जयपुर शहर जिला अध्यक्ष की घोषणा होल्ड पर रखी है. इसका कारण है सुनील शर्मा और पुष्पेन्द्र भारद्वाज में से किसी एक नाम पर सहमति न बन पाना. इस आंतरिक विवाद के चलते घोषणा अटक गई है. इसी तरह, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भी जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हो पाई है, जबकि झालावाड़-बारां में उपचुनाव के चलते रायशुमारी का दौर चल रहा है.Rajasthan news