Posted inPolitics News(राजनीति), नीमकाथाना

रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] जिले के जाने-माने भाजपा प्रत्याशी, सामाजिक कार्यकर्ता, रघुवीर सिंह तंवर भूदाेली ने रविवार को सभा कर नीमकाथाना विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया हे । अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए रघुवीर सिंह भूदोली ने कहा कि मैं 15 साल से देवतुल्य जनता के बीच रहकर पार्टी की सेवा करता आया हूं , पार्टी ने मेरे को टिकट नही देकर मेरे को ही नही विधानसभा के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है ,सभा मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने तंवर से चुनाव लड़ने की मांग की , और कहा कि साहब असली टिकट तो हम जनता के हाथ मे है आपको चुनाव लड़ना पड़ेगा , हमे साफ छवि ईमानदार शिक्षित व हमारी आवाज विधानसभा मे उठाने वाला नेता चाहिए । कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि आप सब देवता तुल्य कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत है ,आपका निर्णय सर्वमान्य है , तंवर ने तुरन्त हुंकार भरते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया ,मौके पर मौजुद समर्थकों ने कहा कि हम सब तन मन धन से आपके साथ रहेगें, और भारी वोटो से जीत दिलाकर विधानसभा मे पंहुचायेगें, वक्ताओं ने कहा स्थानीय नेता की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी ,सभा मे राजपूत सभा अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह तंवर ,ओमप्रकाश सैनी ,देवी सिंह ,सरपंच शेर सिंह , पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष दलीप सिंह ,सवाई सिह मीणा ,सतीश गुर्जर, वीर चक्र जयराम सिंह , सुनिल शर्मा ,टिंकू सिंह, धर्मपाल मीणा , गोपाल जाट ,ओमवीर सिंह , इन्द्राज जाखड़ , विजय सैनी , विकास वर्मा , गोकुल कुमावत , बद्रीप्रसाद जाट, फूलचन्द यादव , जितेन्द्र सैनी ,श्योराम फागणा ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद रहे।