Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 1000 नई बसें, अब लग्जरी से लेकर बजट ट्रैवल तक, हर किसी को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

Rajasthan Roadways Update : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के रोडवेज बड़े में एक हजार बसें शामिल होने जा रही है। जिससे आमजन का सफर आसान होगा साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा। बता दे कि रोडवेज में अब बसों की श्रेणियों की विविधता बढ़ाई जा रही है.

300 स्लीपर बसें होगी शामिल

जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान रोडवेज को मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं. वे पिछले 2 बजट में रोडवेज में नई बस खरीद और नई भर्तियों को लेकर जोर देते रहे हैं. स्लीपर बसों की डिमांड अधिक होने से अब रोडवेज प्रशासन खरीदकर और अनुबंध पर लेकर स्लीपर बसें बढ़ाने जा रहा है. जल्द ही रोडवेज के बेड़े में 1000 से अधिक बसें नई जोड़ी जाएंगी. 2 माह पूर्व रोडवेज प्रशासन ने 300 बसों की खरीद पूरी की है. Rajasthan Roadways

3200 बसें सड़कों पर संचालित

जानकारी के लिए बता दे कि अब रोडवेज प्रशासन 200 और नई बसें खरीदने जा रहा है. ये बसें मिलने से राजस्थान रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ेगी. आपको बता दें कि वर्तमान में रोडवेज की करीब 3200 बसें सड़कों पर संचालित हो रही हैं. 2 माह पूर्व 288 एक्सप्रेस और 12 सुपरलग्जरी वोल्वो बसों की खरीद पूरी की गई थी. Rajasthan Roadways

इन 300 बसों के रोडवेज के बेड़े में बढ़ने से रोडवेज का बेड़ा मजबूत हुआ है. वहीं बजट घोषणा की अनुपालना में रोडवेज में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल करने की तैयारी चल रही है. रोडवेज प्रशासन 300 इलेक्ट्रिक बसें लेने जा रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर ही ली जाएंगी.