Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), व्यवसाय

Ring Road : राजस्थान में 6500 करोड़ की लागत से बनेगा 110 km नया रिंग रोड, जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बारिश

Rajasthan New Ring Road : राजस्थान में विकास अब नई ऊंचाइयां छूने वाला है। बता दे कि प्रदेश में भजनलाल सरकार प्रदेश कि बेहतरी के लिए अहम कदम उठा रही है। अब प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर ये आ रही है। प्रदेश कि राजधानी में 6500 करोड़ कि लागत से नया रिंग रोड बनने जा रहा है। जो एक तो लाखों वाहन चालकों का सफर आसान करेगा साथ ही जमीन मालिकों को भी मुआवजे के रूप में मोती रकम मिलने वाली है।

110 किलोमीटर बनेगा नया रिंग रोड

जानकारी के अनुसार बता दे कि इस रिंग रोड कि लंबाई कि बात करें तो तक़रीबन 110 किलोमीटर होने वाली है और 6500 करोड़ रुपये कि लागत का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे कि उत्तर जयपुर रिंग रोड को मंजूरी देने की घोषणा की। यह रिंग रोड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

गडकरी ने कहा कि सड़कों के निर्माण के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ जाती है। उन्होंने राजस्थान सरकार से जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से ‘नया जयपुर’ स्थापित करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “सड़कों के निर्माण के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ जाती है। मैंने पहले राजस्थान सरकार से जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से एक नया जयपुर बनाने का अनुरोध किया था।

किसानों को 40 फीसदी विकसित जमीन मिलेगी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, गडकरी ने प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40 प्रतिशत किसानों को देने का सुझाव दिया। इससे किसानों को फायदा होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़कें बहुत महत्वपूर्ण हैं। गडकरी ने अन्य परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बता दे कि राजस्थान के विकास में यह अहम कदम होने वाला है। इसके निर्माण से जहाँ लोगों का सफर आसान होगा जबकि व्यापार और रोजगार के भी नए अवसर पैदा होने वाले है।