Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जोधपुर की एससी-एसटी कोर्ट से सजा सुनाने के बाद मुलजिमों के कोर्ट से भागने का कि खबर सामने आ रही है। जिसके बाद आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया .
जानकारी के अनुसर बता दे कि मामला करीब 7 दिन पुराना है, जिसका खुलासा अब हुआ. 26 सितंबर को आरोपियों को एससी-एसटी कोर्ट सजा सुनाई गई थी, उसके बाद आरोपी फरार हो गए. जोधपुर के उदय मंदिर थाने में कोर्ट के रीडर संजय पुरोहित द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
जोधपुर ओसियां गांव का है मामला
जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के जोधपुर जिले में जनवरी-2012 में ओसियां के पड़ासला गांव में कुछ दबंगों ने वहां रह रहे कुछ परिवारों पर हमला किया था और मकानों में आग लगाने के साथ फायर भी किए थे. इस मामले में मतोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था. बरहाल अब पूरा मामला सामने आने के बाद में पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और कोर्ट से संबंधित पत्रावलियां भी मंगवाई गई है.
कोर्ट ने सुनाई सुनाई सजा
जानकरी के अनुसार बता दे कि दरअसल, कोर्ट में जिस समय फैसला आता है और किसी को सजा सुनाई जाती है, उस समय रीडर द्वारा चालानी गार्ड को सूचना दी जाती है.
केस की सुनवाई करते हुए इन 16 दोषियों को 7 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सभी 16 दोषी कोर्ट से एक-एक कर फरार हो गए. लेकिन संभवत इस मामले में चालानी गार्ड को सूचना देने पर पर्याप्त गार्ड मौजूद नहीं थे. इसकी वजह से शायद चालानी गार्ड कोर्ट में नही पहुंच पाए. ऐसे में आरोपी फरार हो गए,Rajasthan News
.