Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

New Expressway : राजस्थान में 2756 किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण, इन राज्यों का सफर होगा आसान

Rajasthan new Expressway : राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नई एक्सप्रेस वे ,हाईवे और सड़क का निर्माण हो रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण एक राज्य से दूसरे राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए किया जा रहा है ताकि देश भर में राज्य से पहुंच आसान हो सके। अभी कुछ महीने पहले ही राजस्थान सरकार के द्वारा 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान किया गया है। इन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। तो आइये जानते है किन नए एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण…

राजस्थान में बनने वाले 9 नए एक्सप्रेसवे

1- कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे, लंबाई 181km है।
2- जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे, लंबाई 193km है।
3- बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, लंबाई 295km है।
4- ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे, लंबाई 342kmहै।
5- जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे, लंबाई 402kmहै।
6- अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे, लंबाई 358km है।
7- जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे, लंबाई 345km है।
8- गंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, लंबाई 290km है।
9- जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे, लंबाई 350km है।

इन राज्यों को होगा फायदा

इन सभी एक्सप्रेस वे की लंबाई 2756 किलोमीटर होगी। सभी एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने से कई राज्यों तक सफर आसान हो जाएगा। पंजाब दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश और गुजरात तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। इन सभी एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी इसके साथ ही व्यापार में भी बढ़ोतरी मिलेगी।

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

सभी एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से विकास और रोजगार के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और लोग अपनी पसंदीदा जगह तक आसानी से जा पाएंगे। राजस्थान के मुख्य पर्यटन स्थल पुष्कर,उदयपुर,बांसवाड़ा, बीकानेर,जयपुर और अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।