Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan राजस्थान में सीएम भजनलाल का बड़ा एक्शन, तुरंत प्रभाव से तहसीलदार समेत 3 कार्मिकों को किया निलंबित, जानिए वजह

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में सीएम भजनलाल का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। बता दे कि राज्य में भजनलाल सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाए। सीएम ( Rajasthan CM) ने इसे अपनाने का निर्देश दिया था. वहीं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था. अब इस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राजस्व विभाग के तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों पर गाज गिरी है।

इस वजह से हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि सांगानेर तहसील के पालड़ी परसा गांव में पेटा तालाबी भूमि को बंजर या बारानी भूमि दिखाकर किस्म परिवर्तन करने के गंभीर मामले में तहसीलदार सहित तीन कार्मिकों को निलंबित ( Suspend) कर दिया गया है.

तत्काल प्रभाव से आदेशों में अमल

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राज्य सरकार ने इसे बेहद गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Rajasthan CM) के निर्देशों के बाद राजस्व मंडल ने सांगानेर तहसीलदार कार्तिकेय लाटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित ( Suspend) कर दिया. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर पटवार हलका देवलिया की हाल पटवारी नयनसी वर्मा और पटवार हलका देवलिया के तत्कालीन पटवारी हाकिम सिंह गुर्जर को भी पूरे प्रकरण में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद दोनों को त्वरित प्रभाव से निलंबित ( Suspend) किया गया है.

सीएम ने अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ( Rajasthan CM) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.