Jaisalmer-Barmer-Bhabhar Railway Line : राजस्थान के लोगों के लिए एक और बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेलवे लाइन के पहले हो चुके सर्वे और प्रस्ताव को ही आधार बनाया जाए तो गुजरात और राजस्थान कई जिलों कि तस्वीर बदलने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनने से यातायात सुगमता के साथ साथ जमीनों कि कीमतों में भी उछाल आएगा।
राजस्थान-गुजरात के बिच 357 किमी लम्बी नई रेलवे लाइन
जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान-गुजरात के बिच 357 किमी लंबे इस मार्ग पर 34 ओवरब्रिज और 56 अंडरब्रिज बनेंगे। मालगाड़ियों के लिए यह बड़ा ट्रांजिट रूट बनेगा। इसके अलावा आर्थिक स्थिति से भी काफी लाभ मिलने वाले है।
41 स्टेशन पहले प्रस्ताव में लिए गए
जानकारी के लिए बता दे कि करीब 41 स्टेशन पहले प्रस्ताव में लिए गए हैं। जिनमे राजस्थान और गुजरात के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और बनासकांठा जिलों को यह मार्ग सीधा जोड़ेगा। राजस्थान की 990 हेक्टेयर जमीन अवाप्त होकर यहां निर्माण किया जाएगा जिसका ज्यादा लाभ राजस्थान को ही मिलने वाला है, जबकि गुजरात की 245 हेक्टेयर के करीब जमीन की अवाप्ति होगी।
रूट कि बेहतरी के लिए होंगें ये काम
जानकारी के लिए बता दे कि जालोर, सांचौर, बाड़मेर, जैसलमेर के लिए यह मालगाड़ी परिवहन का बड़ा मार्ग बन सकता है।
- दूरी 357.28 किलोमीटर
- मुख्य ब्रिज-34,
- माइनर ब्रिज 256,
- रोड अंडरब्रिज 56
- जंक्शन 02
- क्रॉसिंग 19
- हॉल्ट 03
