Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), ताजा खबर

New Highway : राजस्थान से हरियाणा का सफर आसान करेगा ये 48 किमी लंबा हाईवे, इन इलाकों पर होगी पैसों की बारिश

Rajasthan State Highway 111 A : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा सीमा तक निर्मित होने वाले स्टेट हाईवे-111ए सड़क का कनदरी मंत्री ने शिलान्यास किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपए है। वहीँ इसके निर्माण से एक राजस्थान से हरियाणा तक सफर आसान होगा साथ ही व्यापार के साथ रोजगार भी बढ़ेगा।

राजस्थान के इन गांव से हरियाणा तक सफर होगा आसान

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह नया हाईवे नीमराना से नाघोड़ी, घिलोठ, डाबड़वास, चावण्डी, मांढ़ण, गिगलाना, रायसराना, बिघाना जाट होकर हरियाणा सीमा व आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों से जोड़ेगा। जिसकी लंबाई 48 किलोमीटर कि रहने वाली है।

लाजमी है कि इसके निर्माण से उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और नागरिकों को सुगम तथा सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्त होगी। इस रूट पर यात्रा पहले टूटी फूटी सड़क होने कि वजह से यात्रा करना काफी मुश्किल था और लोगों को ट्रेफिक से भी जूझना पड़ रहा था। इसके निर्माण के बाद इन सब चीजों से निजात मिलने वाला है।

बता दे कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि ‘सरकारी योजनाओं को सौ प्रतिशत पूरा कराना असली धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है’ और मैं इसी को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं आने वाली पीढ़ी के लिए लाइब्रेरी एवं खेल के मैदान विषयों पर ग्रामीणों की चिंता होनी चाहिए, इस पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘खेलो इंडिया’ और जो ‘फिट है वो हिट है’ का नारा दिया एवं देशभर में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए खेल सांसद उत्सव कराने के लिए प्रोत्साहन दिया। आने वाली पीढ़ी में इस भावना को बढ़ाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर आगे आना चाहिए।