Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बड़ा मामला उजागर हुआ है जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। बता दे की परिवहन विभाग में पुराने हैरिटेज नम्बरों को गलत तरीके से बैकलॉग कर आवंटित करने के मामले में अब एफआईआर दर्ज कराई जाएंगी. पुरानी 7 डिजिट सीरीज के नम्बरों का विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने महंगी दरों पर बेचा था.
डिप्टी सीएम ने दिए FIR के आदेश
अब इस पूरे मामले में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दोषी कार्मिकों पर एफआईआर कराने के लिए कहा है. दरअसल परिवहन विभाग में 7 डिजिट नम्बरों के गलत तरीके से बैकलॉग करने और आवंटन का मामला मार्च 2025 से गर्माया हुआ है. इस पूरे मामले का खुलासा सबसे पहले जयपुर RTO प्रथम में हुआ था.Rajasthan News
500 वाहनों के गलत तरीके से बैकलाॅग
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेशभर में इसी तरह की गड़बड़ियां सामने आई. विभाग ने आगे कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं डीटीओ और राजसमंद के कार्यवाहक डीटीओ को भी निलंबित कर दिया था. इसके अलावा खेतड़ी डीटीओ सहित झुंझुनूं के निरीक्षकों पर भी कार्रवाई की गई. विभाग ने अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल को जांच करने के निर्देश दिए थे. खंडेलवाल ने प्रदेशभर के आरटीओ को करीब 8500 वाहनों के गलत तरीके से बैकलाॅग किए जाने की सूची भेजी.
RTO को निलंबित किया
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन वाहनों के आवंटन को लेकर आरटीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई. सूत्रों के मुताबिक केवल दौसा आरटीओ को छोड़कर अन्य सभी आरटीओ ने रिपोर्ट सब्मिट कर दी थी. मामले में सवाईमाधोपुर डीटीओ द्वारा रिपोर्ट नहीं दिए जाने की बात आ रही है. हालांकि इस मामले में विभाग ने दौसा RTO को निलंबित कर दिया है. Rajasthan News