Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त कि अब्दी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में ACB का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दे कि ताजा करवाई के बाद एक बार फिर खाकी दागदार हो गई। हाल ही में कई ASI रिश्वत के खेल में एसीबी के ट्रैप में फंसे हैं. वहीं अब एक और ASI एसीबी के हत्थे चढ़ गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार बता दे कि यह कार्रवाई एसीबी की जालोर इकाई ने राजस्थान पुलिस में ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने ASI कल्याण सिंह को 50000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
50000 रुपये रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दे कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB ) की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर को एक शिकायत मिली कि परिवादी से आरोपी ASI कल्याण सिंह पुंलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण में आरोपी द्वारा दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और प्रकरण में मदद करने की एवज में 35,000 रुपये पूर्व में प्राप्त कर 65,000 रुपये रिश्वत राशि की और मांग कर परेशान किया जा रहा है.Rajasthan ACB Action
जैसे ही मामले का सत्यापन हुआ तो ACB कि टीम तुरंत प्रभाव से एक्टिव हुई। जिसमें ASI के खिलाफ टीम आरोपी ASI को पकड़ने के लिए ट्रैप जाल बिछाया. इस दौरान आरोपी ASI को परिवादी से 50000 रुपये रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया गया.
एसीबी ( ACB ) आरोपी से पूछा कर जांच कर रही है. इस मामले में अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है.