Rajasthan New Highway Government Project update: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि कई नए हाईवे के निर्माण से धीमी रफ़्तार को अब गति मिलने वाली है। बता दे कि भजनलाल सरकार कैम्ह प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो आपके समय के साथ साथ पैसों कि भी बचत करायेंगें।
ब्यावर-मसूदा-गोयला स्टेट हाईवे 26-ए बनकर तैयार
जानकारी के लिए बता दे कि अजमेर से कोटा की राह हुई सुगम और हाई-स्पीड! ब्यावर-मसूदा-गोयला स्टेट हाईवे 26-ए बनकर तैयार हो गया है, जिससे ब्यावर होते हुए कोटा का सफर अब 30 किलोमीटर छोटा हो जाएगा और करीब एक घंटे की समय बचत होगी. New Highway
कोटा का रास्ता हुआ आसान
अब सीमेंट, मिनरल और भारी वाहनों को नसीराबाद-केकड़ी की लंबी घुमावदार सड़क से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि बांदनवाड़ा और गोयला होते हुए सीधे कोटा पहुंच सकेंगे. इससे बड़े वाहनों के लिए 5 लीटर डीजल की बचत होगी और सफर ज्यादा सुरक्षित बनेगा. इस रूट का सबसे खतरनाक हिस्सा खीमपुरा-मसूदा घाटा था, जहां पहले चौड़ाई सिर्फ 3.75 से 5 मीटर थी, जिससे जाम और हादसों का खतरा रहता था. New Highway
अब इसे 13-16 मीटर चौड़ा कर दिया गया है, ताकि भारी वाहन आसानी से निकल सकें. इससे ब्यावर, मांडलगढ़, केकड़ी और आसपास के उद्योगों का ट्रैफिक तेज होगा और परिवहन लागत कम होगी.
814.17 करोड़ रुपये कि लागत से सफर होगा आसान
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अजमेर संभाग में अजमेर और भीलवाड़ा जिलों के ग्रामीण इलाकों में 6 हाईवे प्रस्तावित हैं, जिनकी कुल लंबाई सवा तीन सौ किलोमीटर है और निर्माण पर 814.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये सभी सड़कें विश्व बैंक और एशियन बैंक के सहयोग से बन रही हैं और टोल-हाईवे होंगी.New Highway
इनमें शामिल हैं: ब्यावर-मसूदा-गोयला SH-26A (67 किमी, 6.8 करोड़ लागत, डबल लेन); अरांई-सरवाड़ SH-7A (44.26 किमी, 111.24 करोड़, डबल लेन); नसीराबाद-मांगलियावास-पादूकलां SH-102 (63 किमी, 134.38 करोड़, डबल लेन);
ब्यावर-पीसांगन-गोविंदगढ़-टहलां-कोटलनियावास SH-36 (56.7 किमी, 132.77 करोड़, डेढ़ लेन); और किशनगढ़-अरांई-मालपुरा SH-7E (40 किमी, 162.22 करोड़, डबल लेन). ये प्रोजेक्ट इलाके की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे और लोगों का समय बचाएंगे!