Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan New Road : राजस्थान में बीकानेर के आसपास बढ़ेगी कनेक्टिविटी, 67 किलोमीटर नई सड़क इन 10 गांवो की बदल देगी किस्मत

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में 70 किलोमीटर लंबे डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होने वाला है।जून में ही इसकी मंजूरी मिल गई थी। इस सड़क का ज्यादातर क्षेत्र श्रीडूरंगगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाला है। सड़क निर्माण के लिए 90 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

डबल लेन सड़क खारड़ा से राजपुरा, पूनरासर, सेरूणा, देराजसर, सूडसर, सांवतसर, लिखमीसर होते हुए राजेडू तक 66.90 किलोमीटर बनेगी।इस सड़क के निर्माण होने से बीकानेर क्षेत्र का काफी ज्यादा विकास होगा।

10 से अधिक गांव होंगे कनेक्ट

डबल लेन एमडीआर सड़क के निर्माण होने का सीधा फायदा 10 गांव के लोगों को मिलेगा। 10 गांव का कनेक्शन सीधा बीकानेर शहर से हो जाएगा वहीं इन गांव का काफी ज्यादा विकास भी होगा और ग्रामीणों को सफर में काफी सहूलियत होगी।

गांव को काफी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बरसात के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि सड़क खराब होने की वजह से बीकानेर शहर तक गांव से सफर करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि सड़क के बन जाने के बाद सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और लोग आसानी से वाहनों से सफर कर पाएंगे।

जिन किसानों से जमीन लिया जाएगा उन्हें काफी अच्छा मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए जल्दी जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होने वाला है।