Rajasthan 8 New District Council: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राज्य सरकार ने आठ नए जिलों में पहली बार जिला परिषदों का गठन कर इसे पूरा किया है. राजस्थान में अब 41 जिलों में पूरी तरह से जिला परिषदें बन गई हैं. इससे अब प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत राज की व्यवस्थाएं और चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से आसान होने वाली है।
जारी अधिसूचना के अनुसार
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, डीग, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ और सलूम्बर को नई जिला परिषद मिली हैं. यह कदम पंचायत चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है ताकि नए जिलों में चुनाव सुचारू रूप से हो सके.New District Council
आदेश हुए जारी
जानकारी के लिए बता दे कि ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग ने इस आदेश को लागू करते हुए बताया कि पुराने जिलों की परिषदों का पुनर्गठन भी किया गया है. इससे नई जिला परिषदों में संचालन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए रास्ता साफ हो गया है. नई और पुनर्गठित जिला परिषदों के साथ ही पूरे प्रदेश के पंचायत राज का ढांचा बदलने वाला है. इससे जिला स्तर पर योजनाओं की गति बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य और योजनाओं की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सकेगी.New District Council