Posted inPolitics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद हाईवे जाम के दौरान बिगड़े माहौल में 84 जने गिरफ्तार

सैनी समाज आंदोलन

जयपुर, विधाधरनगर स्टेडियम जयपुर में सैनी समाज की हल्ला बोल रैली के बाद राज मार्ग जाम के दौरान देर रात करीब 3 बजे पुलिस द्वारा की लाठीचार्ज व भीड़ की पत्थरबाजी से बिगड़े माहौल के बाद पुलिस ने 84 जनों को विश्वकर्मा थाने, हरमाड़ा थाना व झोटवाड़ा थाने में गिरफ्तार किया जिन्हें पहले 151 व बाद में रास्ता जाम करने सहित अन्य में गिरफ्तार किया। सैनी समाज के अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों ने पुलिस व प्रशासन से मिलकर रिहा करने पर चर्चा की। दोनों पक्षों के मध्य सहमति नहीं बन पाई । पहले शाम 4 से कोर्ट में पेश करने की बात थी। संभवतया कल शनिवार को ही जमानत की कार्रवाई होगी हालांकि बातचीत में कुछ गंभीर धाराओं को हटाने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है। सैनी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय संयोजक बाबूलाल सैनी ने पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज की कठोर निंदा करते हुए गिरफ्तार किए गए निर्दोष समाज बन्धुओं को रिहा करने की मांग की। सैनी ने इस संबंध अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर हर संभव रिहाई की चर्चा की ।