Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

8वें वेतन आयोग बदल देगा राजस्थान के कर्मचारियों की किस्मत! जानें सैलरी में कितना आएगा उछाल

Rajasthan 8th Pay Commission: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की 8वां वेतन आयोग लागू होने की कवायद शुरू होते ही राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों में उम्मीद की नई लहर दौड़ पड़ी है. अब सरकार की घोषणा का इंतजार है, जिससे यह साफ होगा कि वेतन में वास्तविक बढ़ोतरी कितनी होगी और इसका असर कब से दिखाई देगा.

फिटमेंट फैक्टर 3.00–3.50 होने की उम्मीद

अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ी है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के बेसिक वेतन में सीधी और बड़ी बढ़ोतरी दिखाई देगी. इसका असर न सिर्फ मूल वेतन पर पड़ेगा, बल्कि भत्तों, पेंशन और अन्य लाभों पर भी साफ देखा जाएगा.फिटमेंट फैक्टर 3.00–3.50 होने की उम्मीद है, जिससे राजस्थान के कर्मचारियों की सैलरी औसतन 28–32% बढ़ सकती है. बेसिक वेतन में बढ़ोतरी का सीधा असर भत्तों और पेंशन पर भी दिखेगा. 8th Pay Commission

आठवें आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी

जानकारी के लिए बता दे की यदि 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 3.00 से ऊपर जाता है, तो राजस्थान में कर्मचारियों का बेसिक वेतन औसतन 28% से 32% तक बढ़ सकता है. समझिये उदाहरण के तौर पर

जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन इस समय 25,500 रुपये है, वह बढ़कर 33,000 से 36,000 रुपये तक पहुंच सकता है.8th Pay Commission

यह वृद्धि डीए और अन्य भत्तों को जोड़ने पर कुल वेतन में और बड़ा अंतर पैदा कर देगी.