Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

New Airport: राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, सर्वे का काम हुआ पूरा, जमीनों के रेट होंगें हाई

Rajasthan New Airport : राजस्थान के आबूरोड शहर स्थित मानपुर हवाई पट्टे का सरकारी राइट्स कंपनी के टीम के द्वारा सर्वे किया गया। टीम के द्वारा हवाई पट्टी के विस्तार, प्रवेश रास्ते, आसपास बने मकान और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार किया गया है। जल्दी यह रिपोर्ट उद्दयन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

यहां की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विभाग के द्वारा राजस्थान में आबू रोड, सिरोही समेत अन्य जिलों में चिन्हित हवाई पट्टीयों के सर्वे के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। लाजमी है की नए एयरपोर्ट के निर्माण से आसपास की जमीनों की कीमतों में उछाल आएगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा अपने नाम दर्ज हवाई पट्टी की जमीन उड्डयन विभाग के नाम पर दर्ज कर दी गई है।

100 करोड़ का भेजा गया था प्रस्ताव

सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा नवंबर 2024 में मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने के लिए 100 करोड रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके लिए 32 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

नवीन रन-वे पर 22 करोड़, चारदीवारी निर्माण पर 2.20 करोड़, बिजली व्यवस्था पर 1.63 करोड़, पानी की व्यवस्था पर 87 लाख, गार्ड सुविधा पर 1.29 करोड़, एयरक्राट पार्किंग पर 1.75 करोड़, फायर स्टेशन, कंट्रोल टावर व अन्य कार्यों पर 15 करोड़,

सड़क निर्माण पर 1.20 करोड़, टर्मिनल भवन, फायर फाइटिंग सिस्टम व 1.99 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। कुल राशि में से भूमि अधिग्रहण किए जाने की एवज में दी जाने वाली मुआवजा राशि का प्रावधान किया है। हालांकि, इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।