Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan New Expressway : राजस्थान में यहाँ जल्द बनेगा नया एक्सप्रेसवे , जमीन मालिक बनेंगे मालामाल

Rajasthan New Green Filed Expressway : राजस्थान के एक और एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। ब्यावर से भरतपुर के बीच प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण करने से पहले जमीन के सर्वे और चिन्हिकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

लालसोट उपखंड के जिन गांव से जमीन ली जानी है उन सभी गांव में जमीन के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से राज्य के विकास को चार चांद लगेगा।

एक तरफ जहां जमीन चिन्हिकरण का काम तेजी से किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता भी बढ़ चुकी है। कुछ किसानों का कहना है कि सरकार जमीन तो ले लेगी लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं देगी ऐसे में उनकी परेशानियां बढ़ने लगी है।

इन गांव से ली जाएगी जमीन


ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे उपखंड के विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदड़िया, श्रीमा, गोविंदपुरा, कर्णपुरा चक 1 से चक 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेड़ली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द, भामूवास, रामपुरा कलां, बिलौणा कलां, खेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां एवं डिवाचली खुर्द गांवों की कुल 260.559 हेक्टेयर भूमि से होकर गुजरना प्रस्तावित है।