24 घंटे में तीन रिश्वतखोर ACB ने दबोचे
बारां में एसीबी का बड़ा एक्शन
बारां, दीपावली से पहले राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा दिया है।
कोटा एसीबी टीम ने बारां जिले में 24 घंटे के भीतर तीन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इनमें नगर परिषद के आयुक्त, सहायक अग्निशमन अधिकारी और एक होमगार्ड कर्मी शामिल हैं।
ढाई लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़े गए अधिकारी
शनिवार को कोटा एसीबी की टीम ने बारां नगर परिषद में छापा मारकर आयुक्त और सहायक अग्निशमन अधिकारी को ₹2.5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के सुपरविजन में की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रिश्वत नगर परिषद से जुड़ी एक कार्रवाई के बदले में ली जा रही थी।
एसीबी ने मौके से पूरी राशि जब्त की और दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। अधिकारियों के फोन और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार के नेटवर्क की गहराई तक जांच की जा सके।
होमगार्ड विभाग में भी रिश्वत का जाल
इससे एक दिन पहले ही एसीबी टीम ने होमगार्ड विभाग में भी कार्रवाई करते हुए प्लाटून कमांडर गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अख्तर हुसैन को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।
शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपी ड्यूटी लगाने के बदले ₹4,000 की रिश्वत मांग रहे थे और रकम न देने पर ड्यूटी से वंचित करने की धमकी दे रहे थे।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाकर दोनों को ट्रैप किया और रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार पर एसीबी की सख्ती
एसीबी की लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों ने प्रदेश के भ्रष्टाचारियों में दहशत फैला दी है। दीपावली से पहले शुरू हुआ यह अभियान साफ संकेत देता है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और सख्त होगी।
दोनों मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।