Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ACB का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। बता दे कि जीरो टॉलरेंस निति पर काम करते हुए वन विभाग के दो कर्मचारियों पर ACB की टीम ने शिकंजा कसा है. उदयपुर जिले के खैरवाड़ा क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार (1 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वनरक्षकों को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ACB के अनुसार
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि ACB महानिदेशक पुलिस गोविंद गु्प्ता के अनुसार, डूंगरपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह और उसका पार्टनर लकड़ी का वैध व्यापार करते हैं. उनके दो ट्रकों में नीलगिरी और सेमल की लकड़ी भरकर खैरवाड़ा भेजी जा रही थी. दोनों के पास बिल भी मौजूद थे. लेकिन 30 नवंबर की सुबह जानकारी मिली कि दोनों वाहन वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिए हैं. गाड़ी नंबर GJ 09 AU 1283 को छोड़ने के बदले आरोपी वनरक्षकों ने भारी रिश्वत की मांग शुरू कर दी.
सत्यापन के बाद बनाया गया ट्रैप प्लान
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि ACB को जानकारी मिलने के बाअद तुरंत एक्शन में आ गई। वहीँ टीम ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत इसका सत्यापन कराया. इसमें सामने आया कि आरोपी दोनों वनरक्षक 80,000 रुपये लेने के लिए तैयार हो चुके थे. इसके बाद 1 दिसंबर 2025 को डूंगरपुर ACB टीम ने उप महानिरीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में ट्रैप प्लान तैयार किया.