Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Weather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 27-28 नवंबर को मेघगर्जन और बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जल्द अब ठंढ के साथ साथ बारिश का डबल अटैक शरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बता दे कि मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को शेखावाटी समेत कई जिलों में तापमान सुबह शाम ठंढ के साथ साथ तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला है . कई जगहों पर धुंध के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन में ठंडक बढ़ी.

राजस्थान के इन जिलों में गिरा पारा

मौसम ने अपना असली रंग दिखाना शरू कर दिया है। वहीँ दिन में धुप का असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन कई जिलों में तापमान गिरावट के साथ ठिठुरन का भी एहसास हो रहा है। बता दे कि सीकर, चूरू, डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, करौली, दौसा और झुंझुनूं सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान भी लगातार नीचे जा रहा है. माउंट आबू में तेज सर्दी के चलते गाड़ियों की छतों और घरों पर हल्की बर्फ की परत देखी गई.Rajasthan Weather Update

आज कैसा रहेगा मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि आज और कल गुरुवार को प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रहेगा. इसके साथ ही 27 नवंबर को एक हल्के प्रभाव वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

नए पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन होगी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. इसके प्रभाव से 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज बादलों की गर्जना, ठंडी हवाएं और तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा.Rajasthan Weather Update

28 नवंबर को यह सिस्टम पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसके चलते अजमेर और जयपुर संभाग के साथ आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.