Rajasthan Heavy Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। राजस्थान सहित कई भारतीय राज्यों में भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 27 और 29 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है.
कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी ( Heavy Rain Alert ) जारी की है. बारां में रातभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जबकि झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे में दोपहर करीब 3.15 बजे गरज के साथ बूंदाबांदी हुई और उसके बाद 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई थी
आगामी 48 घंटों तक बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान में आगामी 48 घंटों तक बारिश की संभावना है. राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
30 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंढक
जानकारी के लिए बता दे कि बारिश के बाद मौसम में बदलाव नजर आएगा और 30 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है. वहीँ बारिश कि वजह से प्रदेश में अब ठंढ दस्तक देगी। वहीँ कल भी कोटा शहर दिन भर घने बादलों से घिरा रहा और धूप नहीं निकली. शाम को ठंडी हवाएं चलीं और हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई.