School Holiday 30 September 2025 : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस माह के अंतिम सप्ताह में बच्चों और शिक्षकों को लगातार छुट्टियों का तोहफा मिलता जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से घोषित कार्यक्रम द्वारा कल भी प्रदेश के स्कूलों में अवकाश रहने वाला है। वहीँ पहले भी त्यौहारों के कारण 26, 27, 28 को स्कूल पूरी तरह बंद थे।
जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को महाअष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार बच्चों और शिक्षकों को इस माह में एक और अतरिक्त छुट्टी मिलने वाली है।
स्कूली बच्चों और शिक्षकों के लिए यह अवसर काफी खास है। लगातार अवकाश मिलने से जहां विद्यार्थी त्यौहारों की तैयारियों में जुट सकेंगे, वहीं शिक्षक भी परिवार के साथ समय बिताने का लाभ उठा पाएंगे।
महानवमी के दिन किसकी होती है पूजा?
महानवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ये मां दुर्गा का अंतिम स्वरूप है. जैसा की इनके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियां और मनचाही इच्छाएं प्रदान करती हैं.
लगातार छुट्टियों की यह श्रृंखला विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए भी राहत भरी रहेगी। त्योहारी सीजन में यह अवकाश न केवल शिक्षकों बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी उत्साह और उमंग लेकर आया है।