Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Alwar massacre : अवैध संबंध के बाद ये हत्याकांड बना पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र, 48 घंटे में खुल गया पूरा राज

Rajasthan News: राजस्थान से एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि प्रदेश के अलवर में एक कहानी फिर सामने आई है, जो राजा रघुवंशी और सोनम कि तरह सब को दर्द दे रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार एक 9 साल के बच्चे ने पूरी घटना का सच उजागर किया है. वही बच्चा, जिसने अपनी आंखों के सामने अपने पिता की मौत होते देखी, अब इस मामले का सबसे अहम गवाह बन गया है.

पुलिस कि जाँच

पुलिस की जांच में सामने आया कि अनीता और काशीराम का रिश्ता एक छोटी सी दुकान से शुरू हुआ था. अनीता का जनरल स्टोर था और काशीराम वहीं कचौड़ी बेचता था. रोज़मर्रा की मुलाकातों ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया और धीरे-धीरे यह संबंध गुप्त प्रेम कहानी में बदल गया.

100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले

जानकारी के लिए बता दे कि घटना राजस्थान के अलवर जिले कि है जहां जब वीरू उर्फ मान सिंह जाटव अपने ही घर में मृत मिले. शुरुआत में यह मामला सामान्य मौत जैसा बताया गया, लेकिन पुलिस को घर से मिले संकेतों ने कहानी को बिल्कुल अलग दिशा दे दी. करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने इस जाल को सुलझाना शुरू किया.

48 घंटे में खला राज

जानकारी के लिए बता दे कि सिर्फ 48 घंटे में खुल गया ‘अनीता’ का काला राज. बच्चे ने बताया कि उसकी मां ने ही उसके पिता को मरवाया है. उस रात वह सब कुछ देख रहा था, लेकिन डर के कारण बिस्तर पर लेटा रहा. बाद में जब लोग शव को देख रहे थे, तब वीरू के टूटे दांत, शरीर पर निशान और दम घुटने के चिह्न देखकर परिवार को शक हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा.

पत्नी के थे गैर मर्द से सम्बन्ध
बच्चे की गवाही ने पूरी कहानी पलट दी. उसने बताया कि उसकी मां अनीता ने जान-बूझकर रात में मुख्य दरवाजा खुला छोड़ा था. आधी रात को चार लोग घर में आए और सोते हुए वीरू का गला दबाकर उन्हें मार दिया. बच्चे ने इनमें से एक को पहचान लिया काशीराम प्रजापत, जो बाद में अनीता का प्रेमी निकला.

बच्चे ने सुनाई आप बीती
बच्चे के शब्दों में, “मैंने अपनी मां को गेट खोलते देखा. काशी अंकल बाहर खड़े थे और उनके साथ चार लोग थे. मैं डर गया, उठने की हिम्मत नहीं हुई. वे कमरे में आए, मां बिस्तर के सामने खड़ी रहीं. उन्होंने पापा को घूंसे मारे, पैर मरोड़े और गला दबा दिया.” बच्चे ने यह भी बताया कि काशी उसके ऊपर झपटकर उसे डांटने लगा ताकि वह चुप रहे.