108 and 104 ambulances boycott: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राज्य में आज रात से 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से बंद हो जाएंगी. नए टेंडर में वेतन में कटौती और काम के घंटे 12 घंटे तय किए जाने के विरोध में मौजूदा कर्मचारियों की यूनियन ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.
कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (NHM) से टेंडर में वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी और काम के घंटे 8 घंटे करने की मांग की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए 28 दिसंबर रात 12 बजे से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा. rajsthan news
आमजन के लिए निशल्क रही है सेवाएं
प्रदेश में वर्तमान में 1094 वाहन (108) और 600 वाहन (104) एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित हैं. इनकी कंट्रोलिंग मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है और ये सेवाएं आम जनता के लिए निशुल्क हैं. इन वाहनों के संचालन से लगभग 3 हजार कर्मचारी जुड़े हुए हैं.rajsthan news
इस वजह से लिया फेंसला
जानकारी के लिए बता दे कि मौजूदा कर्मचारियों को कंपनी द्वारा 12,730 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है.
यूनियन ने वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी, हर साल 10 फीसदी की वृद्धि और काम के घंटे 8 घंटे करने की मांग टेंडर में शामिल करने की जोरदार मांग की है.rajsthan news
वहीँ लोगों को बता दे कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.