Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: ब्लाइंड मर्डर: दो लोगों से एक साथ प्रेम-प्रसंग: एक ही रात दोनों हुए आमने-सामने नतीजा – वारदात

Police reveal Balotra blind murder case linked to love affair

बालोतरा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: प्रेम-प्रसंग से ली जान

प्रेम-प्रसंग के विवाद ने बरगत खां की ली जान

बालोतरा। पचपदरा थाना पुलिस ने 14 सितम्बर की रात हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। इस हत्या का कारण सामने आया है — प्रेम-प्रसंग का विवाद।

हत्या की रात क्या हुआ?

जामतनगर सांगरानाडी निवासी बरगत खां (45) की लाश खेत में मिली थी।
जांच में सामने आया कि महिला रसाल कंवर ने अपने प्रेमी जैफू खां को उसी रात बुलाया था। तभी अचानक बरगत खां भी मौके पर पहुँच गया।

दोनों प्रेमियों के आमने-सामने आने से विवाद हुआ और गुस्से में आकर जैफू खां ने लाठी से बरगत खां के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में घसीटकर फेंक दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

  1. रसाल कंवर (30) पत्नी कानसिंह राजपूत
  2. जैफू खां (23) पुत्र नसीरखां मुसलमान

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रमेश (IPS) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने कुछ ही दिनों की जांच के बाद हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय चर्चा

इस खुलासे के बाद क्षेत्र में बड़ी चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग जैसे विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया।