त्योहारी सीजन पर राजस्थान व आसपास के राज्यों के लोगों को अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी।
रेलवे विभाग के अनुसार गाड़ी संख्या 09569 को राजकोट-बरौनी-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक (9 ट्रिप) में चलेगी। राजकोट से वीरवार को 17 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 6.45 बजे आगमन व 6.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 5 बजे बरौनी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09570, बरौनी-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा चार अक्टूबर से 29 नवबर 2025 तक (9 ट्रिप) बरौनी से शनिवार को 14.40 बजे रवाना होकर रविवार को जयपुर स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन व 13.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 4.40 बजे राजकोट पहुंचेगी। इस गाडी में 1 सैकंड एसी, 17 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, चांदलोडिया बी केबिन, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर व शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
साबरमती-पटना साप्ताहिक ट्रेन का होगा संचालन
गाड़ी संख्या 09427 साबरमती-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा एक अक्टूबर से 26 नवबर 25 तक (9 ट्रिप) साबरमती से बुधवार को 18.10 बजे रवाना होकर वीरवार को जयपुर स्टेशन पर 4 बजे आगमन व 4.10 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 1 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09428, पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा तीन अक्टूबर 25 से 28 नवंबर 25 तक (9 ट्रिप) पटना से शुक्रवार को 4.40 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 00.10 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान कर 9.55 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
गाड़ी संख्या 09427 साबरमती-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।