Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Free Electricty : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, अब हर महीने इतनी बिजली यूनिट फ्री देगी भजनलाल सरकार

Rajasthan Free Electricty Bill : राजस्थान राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की अब प्रदेश में करोड़ों लोगों को फ्री बिजली का लाभ मिलने वाला है। बता दे की इस कड़ी में सरकार ने अब बड़ा फेंसला लिया है। पहले जहां 100 यूनिट फ्री मिल रही थी वहीँ अब भजनलाल सरकार अब हर व्य​क्ति को 150 यूनिट तक बिजली निशुल्क देगी।

जानकारी के लिए बता दे की फ्री बिजली का लाभ लेने के लिए अपने घर की छत पर कम से कम 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा। इसमें पैनल का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा सरकार इस पर स​ब्सिडी भी देगी।Free Electricty

जानकारी के अनुसार बता दे की यह बिजली यूनिट प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत दी जाएगी। इसमें एक किलोवाट तक के सोलर पैनल का खर्च भी सरकार ही वहन करेगी। इस योजना का उद्देश्य लाभार्थी परिवारों को अ​धिक से अ​धिक लाभ प्रदान करना है।

इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेते हुए निशुल्क बिजली यूनिट 100 से बढ़ाकर 150 यूनिट प्रतिमाह कर दी हैं। इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए तीन मॉडल्स बनाए गए हैं।

घरों की छतों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

जानकारी के अनुसार बता दे कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ तभी दिया जाएगा, जब उपभोक्ताओं अपने मकान की छत पर सोलर प्लांट लगवाएंगे।

राज्य सरकार ऐसे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम के माध्यम से 1.1 किलोवाॅट क्षमता के सोलर पैनल निशुल्क लगवाएगी। फिलहाल राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही हैं।Free Electricty

ऋण की भी​ मिलेगी सुविधा
जो सोलर पैनल घर की छत पर लगाया जाएगा, उसकी केंद्रीय वित्तीय सहायता के बाद भी यदि कोई लागत आती है तो उस पर डिस्कॉम की तरफ से किसी भी बैंक से ऋण लिया जा सकता है।

इस ऋण की मासिक किस्त तीन साल तक डिस्कॉम और राज्य सरकार के माध्यम से वहन की जाएंगी। छत पर सोलर संयंत्र की स्थापना तक राज्य सरकार की तरफ से वर्तमान टैरिफ के हिसाब से स​ब्सिडी भी दी जाएगी।

बाद में डिस्कॉम को राज्य सरकार तीन साल तक मासिक किस्तों का भुगतान करेगी। सोलर पैनल घर की छत पर लगाने का काम राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकृत फर्म ही करेंगी। इस प्लांट की अनुमानित लागत 50 हजार रुपये है। इसमें से 33 हजार रुपये केंद्रीय वित्तीय सहायता है। उपभोक्ताओं के घर डिस्काम की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए हर महीने उपभोक्ता को 75 रुपये देने होंगे।

बड़ी क्षमता भी लगवा सकेंगे सोलर पैनल
यदि आप 1.1 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो उसकी भी छूट रहेगी। ज्यादा बड़े सोलर पैनल पर ज्यादा स​ब्सिडी दी जाएगी। फिलहाल सरकार 1.1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 50 हजार रुपये, दो किलोवाट के सोलर पैनल पर 77 हजार रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अ​धिक की क्षमता वाले सोलर पैनल पर 95 हजार रुपये की स​ब्सिडी दे रही है।Free Electricty