Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather: राजस्थान में अचानक तापमान में बड़ी गिरावट, जयपुर-उदयपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंढ, देखें 1, 2 और 3 नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शरू हो गया है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है। वहीँ आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजस्थान में पिछले तीन दिनों से हो रही बरिश ने दक्षिणी व पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.बारिश के असर से खेती में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. टोंक जिले के दूनी क्षेत्र में तेज बारिश से सरसों की फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा.

बारिश से सुहाना हुआ मौसम Weather Update

पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगह हल्की बारिश हुई. पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. बता दे कि गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार,र्वाधिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही) में 10.0 मिलीमीटर हुई.

राजस्थान के तापमान में बड़ी गिरावट Weather Update

बता दे कि प्रदेश के तापमान में बड़ी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान कि बात करें तो अजमेर में 19.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.4 डिग्री, अलवर में 20.0 डिग्री, जयपुर में 20.6 डिग्री, पिलानी में 17.5 डिग्री, सीकर में 18.5 डिग्री और झुंझुनूं में 20.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान का आंकलन किया गया है।

1, 2 , 3 नवंबर को राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम Weather Update

Imd के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 31 अक्टूबर तक ही जारी रहने की संभावना थी है.

जानकारी के लिए बता दे कि उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिले में आगामी तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अधिकांश भागों में 31 अक्टूबर से आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. Weather Update