Jaipur News: जयपुर के सांगानेर क्षेत्र को दिवाली से पहले एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा दिवाली से पहले सांगानेर में 700 करोड रुपए से अधिक की लागत वाली महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण पर किया जाएगा।
भव्य समारोह सांगानेर के खरवास सर्किल पर आयोजित होगा जिसमें सड़क स्वास्थ्य शिक्षा और आवासीय परियोजनाओं को नई गति मिलेगी। सांगानेर क्षेत्र मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी है और अब यहां समग्र विकास होगा साथ ही पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी।
सांगानेर में होगा तेजी से विकास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर हमारी प्राथमिकता है और दीवाली जैसे शुभ अवसर से पहले इन परियोजनाओं का आरंभ करके हम सांगानेर को नई दिशा देने वाले हैं। मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 1 साल पूरे होने के बाद इन परियोजनाओं को रफ्तार दिया गया।
गोपालपुरा बायपास की भी बदलेगी सूरत
मुख्य परियोजना में 218 करोड रुपए की लागत से गोपालपुरा बाईपास पर बनने वाले एलिवेटेड रोड को भी शामिल किया गया है जो लंबे समय से जाम के समस्याओं से जूझ रहा था। यहां से करोड़ की लागत से फ्लावर का निर्माण होगा जिससे सांगानेर का प्रवेश द्वार सुगम हो जाएगा। इस पैकेज में सांगानेर के ऐतिहासिक महत्व को भी ध्यान में रखा गया है और पुराने दरवाजा का सौंदर्य करण स्टेडियम विकास और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया है।
सांगानेर जिला अस्पताल में भी विशेष निर्माण किया जाएगा और 94 करोड रुपए खर्च कर यहां आईसीयू डायग्नोस्टिक लैब और विशेषज्ञ विभाग स्थापित होंगे।