Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश! गहलोत का बड़ा दावा

Ashok Gehlot claims conspiracy to remove CM Bhajanlal Sharma in Rajasthan

गहलोत ने जोधपुर में दिया बयान, बीजेपी में मचा सियासी हड़कंप

जयपुर/जोधपुर, राजस्थान की राजनीति में उस समय हलचल मच गई, जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया।

“भजनलाल को हटाने की साजिश रची जा चुकी है” – गहलोत

जोधपुर दौरे के दौरान गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा –

“भजनलाल शर्मा को हटाने की दिल्ली और राजस्थान में साजिश रची जा चुकी है। लेकिन वह इसे समझ नहीं पा रहे।”

गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि भजनलाल पहली बार विधायक बने और सीधे मुख्यमंत्री बन गए, ऐसे नेताओं को मेंटेन करना चाहिए, बार-बार बदलने से क्या फायदा?

बीजेपी में अंदरूनी कलह या गहलोत की सियासी चाल ?

गहलोत के इस बयान ने भाजपा खेमे में हड़कंप मचा दिया है। अब चर्चाएं चल रही हैं कि क्या वाकई भजनलाल शर्मा की कुर्सी खतरे में है या फिर गहलोत ने बीजेपी के अंदरूनी मतभेदों को उभारने की सियासी चाल चली है?

आपातकाल के बहाने बीजेपी पर वार

गहलोत ने आपातकाल के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा –

“बीजेपी 50 साल पहले की बात को भुना रही है। इंदिरा जी की आंधी ने बाद में कांग्रेस को फिर सत्ता दिलाई थी।”

गहलोत ने यह भी कहा कि जनता अब बीजेपी की राजनीतिक नीयत को पहचान चुकी है।

बीजेपी की चुप्पी, सियासत गर्म

भजनलाल शर्मा इस समय विवाद के केंद्र में हैं। हालांकि अब तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।