Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

ACB Action : राजस्थान के बीकानेर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

Rajasthan ACB action : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार ACB का तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। इसी के चलते बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी टीम ने लाइनमैन विनोद कुमार पुनिया को बिजली बोर्ड से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेते समय दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखमीसर उतरादा निवासी एक किसान के कृषि कुएं पर 3.54 लाख रुपये की वीसीआर (विद्युत चोरी प्रकरण) भरी गई थी।

इस वीसीआर की राशि कम कराने और सेटलमेंट करवाने के नाम पर आरोपी लाइनमैन ने कुल 1.45 लाख रुपये में मामला निपटाने का सौदा किया। इसमें से 1.15 लाख रुपये विभाग में जमा कराने का नोटिस दिलवाया गया, जबकि शेष राशि आरोपी द्वारा अपने लिए रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी।

किसान कि शिकायत के बाद एक्शन

किसान की शिकायत पर एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन किया और योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।