Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News : राजस्थान में पंचायती राज मंत्री की बड़ी कार्रवाई , सरपंच समेत 7 कर्मचारियों को किया तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, जानिए कारण

Rajasthan News : राजस्थान में इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जिसके बाद महकमे में खलबली मच गई। बता दे कि पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तत्कालीन ससहित सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं.

सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित
जानकारी के लिए बता दे कि उदयपुर जिले की पंचायत समिति ऋषभदेव की ग्राम पंचायत घोड़ी में मंत्री साब का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का यह एक्शन तब देखने को मिला जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन न करने और मकानों का पैसा ट्रांसफर करने में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने तत्कालीन सरपंच दिलीप परमार, वर्तमान प्रशासक और पूर्व सरपंच जसोदा मीणा सहित सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं.

सरपंच समेत सात कर्मचारी सस्पेंड
निलंबित किए गए कर्मचारियों में ग्राम विकास अधिकारी अजीत डामोर, रोजगार सहायक रमेश चंद्र डामोर, कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार मीणा, सहायक विकास अधिकारी कैलाश जया और तत्कालीन विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी,तत्कालीन सरपंच दिलीप परमार और पूर्व सरपंच जसोदा मीणा शामिल हैं. मंत्री दिलावर ने इन सभी को दोषी मानते हुए इनके खिलाफ 16 सीसीए के तहत विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी आदेश दिए हैं.

शिकायत में करोड़ों के फर्जीवाड़े के आरोप

जानकारी के लिए बता दे कि विभाग को घोड़ी पंचायत में अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. बता दे कि लोगों द्वारा बार बार शिकायत पर एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है। इन शिकायतों में तत्कालीन सरपंच दिलीप परमार, प्रशासक जसोदा मीणा और ग्राम सेवक और पंचायत सहायक के जरिए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा (MNREGA) जैसी प्रमुख योजनाओं में करोड़ों रुपए का घोटाला और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया था.