Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, अभी अभी 3,00,000 रूपये की रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक गिरफ्तार

ACB Action : एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर ग्रामीण द्वारा आज कार्यवाही करते हुए प्रवीण सहायक उप निरीक्षक पुलिस, काईम ब्रांच, पल्लव विहार, गुरूग्राम, हरियाणा को परिवादी से 3,00,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को एक शिकायत इस आशय की प्राप्त हुई कि प्रवीण सहायक उप निरीक्षक पुलिस क्राईम ब्रांच, पल्लव विहार, गुरुग्राम, हरियाणा द्वारा परिवादी के मामा को प्रकरण संख्या 811/2025 पुलिस थाना सदर जिला गुरुग्राम, हरियाणा में दर्ज प्रकरण में पुलिस रिमाण्ड में परेशान नही करने व मदद करने के बदले में परिवादी से 3,00,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।ACB Action

जिस पर भुवन भुषण यादव, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्र.नि.ब्यूरो, जोधपुर के सुपरविजन में पारस सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो जोधपुर ग्रामीण के नेतृत्व में मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करते हुए प्रवीण सहायक उप निरीक्षक पुलिस को 3,00,000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।ACB Action

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा