Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में SP की बड़ी कार्रवाई, हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 पुलिसवाले बर्खास्त, जानिए पूरा मामला

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पाली जिले के SP का तगड़ा एक्शन देखने को मिला है। तस्कर से मिलीभगत सामने आने के बाद 4 पुलिसवालों पर गाज गिरी है। करवाई के बाद उन्होंने ने कहा कि अपराधियों से मिलीभगत करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।

18 दिसंबर का है मामला

जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला 18 दिसंबर का है। देसूरी और सादड़ी थाने के आरोपी पुलिसकर्मी सरकारी काम से पाली आए थे। वापस लौटते समय उन्होंने ड्रग्स से भरी कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा था। फिर रिश्वत लेकर तस्कर को छोड़ दिया। उसे छोड़ने के चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।Rajasthan News

इन्हें किया सस्पेंड

जानकारी के लिए बता दे कि पाली एसपी ने बुधवार को हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल, कॉन्स्टेबल बंशीलाल, सादड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकेश और कॉन्स्टेबल नच्छुराम को बर्खास्त किया है।Rajasthan News

आरोप है कि उन्होंने 18 दिसंबर को बूसी- सोमेसर के बीच डोडा- पोस्त से भरी कार को रूकवाया। लेकिन कार्रवाई करने और उच्चाधिकारियों को बताने की बजाय 2 लाख रुपए की डील कर तस्कर को भगा दिया।