Rajasthan ACB Action : बीकानेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को ट्रैप किया है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी आशीष कुमार की टीम ने की है। जानकारी के अनुसार टीम को टैक्स स्टेलमेंट में रिश्वत की सूचना मिली थी। एसीबी की टीम ने स्टेट जीएसटी ऑफिस, बीकानेर में छापा मारते हुए टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर पुरुषोत्तम जोशी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।
जिस पर एसीबी ने अपना जाल बिछाया और अधिकारी को ट्रैप किया है।एसीबी ने स्टेट जीएसटी ऑफिस में छापा मारते हुए टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर पुरुषोत्तम जोशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी में को दी। फिलहाल एसीबी टीम मौके पर है और जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल रिश्वत की राशि के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
टैक्स सेटलमेंट के बदले मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने एक प्रकरण में टैक्स सेटलमेंट कराने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन किया और आरोप सही पाए जाने पर सोमवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।