Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जानिए कारण

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शासन-प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्त कार्रवाई की है.

जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा के अधिकारियों से संबंधित 8 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए कुल 13 कार्मिकों के विरुद्ध विभिन्न अनुशासनात्मक कार्यवाहियों को मंजूरी दी है.

तीन अभियंताओं के विरुद्ध विस्तृत जांच के आदेश Rajasthan News

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 17-ए के तहत जल जीवन मिशन की निविदाओं में अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में तीन अभियंताओं के विरुद्ध विस्तृत जांच और अनुसंधान की अनुमति दी है.

रुकेगा वार्षिक वेतन Rajasthan News

जानकारी के लिए बता दे कि इसी क्रम में, सेवारत अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के दो प्रकरणों में वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने कि सजा भी दी जा रही है. एक अन्य मामले में नियम 16 सीसीए के अंतर्गत प्रमाणित आरोपों की जांच निष्कर्ष को स्वीकृति प्रदान करते हुए मामला राज्यपाल के अनुमोदन के लिए अग्रेषित किया गया है.

पेंशन रोके जाने की भी कार्रवाई Rajasthan News

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि शासन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दे कि सेवानिवृत्त अधिकारियों से संबंधित एक प्रकरण में राज्यपाल से अनुमोदित दंडादेश के तहत पेंशन रोके जाने की कार्रवाई की गई है. वहीं, दो मामलों में सीसीए नियम 34 के तहत दायर अपील याचिकाओं को खारिज करते हुए पूर्व में दिए गए दंड को यथावत रखा गया है.